Videocon ने लांच किया सस्ता समार्टफोन Z51 नोवा प्लस

punjabkesari.in Saturday, Jul 04, 2015 - 11:31 AM (IST)

नई दिल्लीः विभिन्न क्षेत्रों में कारोबारी करने वाली कंपनी वीडियोकॉन समूह की मोबाइल निर्माता कंपनी वीडियोकॉन मोबाइल फोन्स ने सस्ता स्मार्टफोन जेड51 नोवा प्लस लांच किया, जिसकी कीमत 5799 रुपए है। 
 
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेरॉल्ड परेरा ने जारी बयान में कहा है कि 1.2 गीगा हटर्ज क्वाडकोर प्रोसेसर और एंड्रॉयड किटकैट 4.4.2 ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) आधारित स्मार्टफोन में एक गीगाबाइट (जीबी) रैम, 8 जीबी इंटरनल मेमोरी है, जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। 
 
उन्होंने कहा कि थ्रीजी नैटवर्क और डुअल सिम समर्थित इस फोन में 5 इंच टच स्क्रीन, 8 मैगापिक्सल (एमपी) ऑटो फोकस रियल कैमरा और सेल्फी के दीवानों के लिए 5 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 2000 एमएएच की बैटरी, वाईफाई, ब्लूटुथ, जीपीएस, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और एफएम रेडियो है। कंपनी ने इस फोन के साथ 90 दिनों के लिए सेक्योरिटी एप्लिकेशन वी. सेक्योर और एंटीवायरस सॉफ्टवेयर वी. सेफ नि:शुल्क देने की पेशकश की है। 
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News