स्‍मार्टफोन को चोरी होने से बचाएगा Kill Switch

punjabkesari.in Saturday, Jul 04, 2015 - 02:12 AM (IST)

जालंधर : अगर आपके स्मार्टफोन में ''किल स्विच'' की सुरक्षा नहीं है तो इसे डलवा लें क्योंकि यह आपके महंगे स्मार्टफोन की सुरक्षा करेगा। इस बात की जानकारी एक अध्ययन में सामने आई है। अध्ययन के अनुसार ''किल स्विच'' के इस्तेमाल से स्मार्टफोन की चोरी के मामलों में काफी गिरावट आई है।

''कंज्यूमर रिपोर्ट्स'' के अध्ययन मुताबिक, 2013 में 31 लाख अमेरिकियों के स्मार्टफोन चोरी हुए थे। परंतु 2014 में इस संख्या में 10 लाख की कटौती दर्ज की गई और 21 लाख स्मार्टफोन चोरी हुए। स्मार्टफोन चोरी को कम करने के पीछे ''किल स्विच'' का अहम रोल माना गया है।

फोन के गुम होने या चोरी हो जाने की स्थिति में ''किल स्विच'' स्मार्टफोन के मालिक को ऑनलाइन माध्यम के रूप में फोन को पूरी तरह निष्क्रिय करने की सुविधा देता है जिसके बाद चोरी हुआ फोन किसी भी तरह से इस्तेमाल के योग्य नहीं रहता।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News