स्नैपचैट में हुआ बदलाव, अब नहीं होगा अंगुलियों में दर्द

Friday, Jul 03, 2015 - 10:18 PM (IST)

जालंधर : स्नैपचैट ने अपने एप में बदलाव कर दिया है और अब स्नैपचैट पर कोई वीडियो मैसेज देखते समय अंगुली को स्क्रीन पर होल्ड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस नए फीचर की मदद से स्नैपचैट यूजर आराम से वीडियो को देख सकते हैं और इससे वीडियो देखते समय किसी प्रकार की बाधा भी नहीं आएगी। यही नहीं इससे स्क्रीनशाॅट लेने में भी आसानी रहेगी।

स्नैपचैट ने दोस्तों को एड करने के लिए नई पशकश की है। जब यूजर लोकेशन फीचर को आॅन करेगा तो एड फ्रैंड में एड नेयरबाॅय का आॅप्शन दिखाई देगा जिसकी मदद से यूजर्स अपने आस-पास के क्षेत्र के यूजर्स को फ्रैंड लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। यही नहीं स्नैपकोड्स को भी अपग्रेड किया गया है। स्नैपचैट में दिए गए छोटे से गोस्ट को कस्टमाइज भी किया जा सकता है और इस पर एनिमेटिड सेल्फी को भी पोस्ट किया जा सकता है।

इसके अलावा स्नैपचैट में सुरक्षा को और भी बहतर बना दिया गया है जिससे कि फोटोज पहले से ज्यदा सुरक्षित हो गई हैं। अब इसके दिए दो चरणों से गुजरना होगा पहले पासवर्ड और उसके बाद कोर्ड भरना पड़ेगा जो मैसेज के जरिए मिलेगा।

Advertising