हैरानीजनक फीचर्स के साथ लांच हो सकता है Xiaomi का Mi5

Thursday, Jul 02, 2015 - 09:28 PM (IST)

जालंधर : चाइनीज एप्पल के नाम से जानी जाने वाली स्मार्टफोन कंपनी श्याओमी अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर काम कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार श्याओमी के इस स्मार्टफोन में फिंगर प्रिंट स्कैनर और वायरलेंस पेमेंट तकनीक शामिल होगी। माना जा रहा है कि श्याओमी का यह स्मार्टफोन इस साल नवंबर में लांच किया जाएगा।


जहां तक फीचर्स की बात है तो Mi5 में कई सारे फीचर्स हो सकते हैं जो आपके हैरान तो करेंगे ही साथ ही बड़े स्मार्टफोंस जैसे वनप्लस 2, सैमसंग गैलेक्सी एस6, एप्पल के नए आईफोन आदि को भी टक्कर देने वाले होंगे। एक नजर Mi5 के लीक हुए फीचर्स पर :-

1. स्नैपड्रैगन 820 या 810 प्रोसेसर
2. 5.3 इंच की क्वार्ड एचडी डिस्प्ले
3. बैक पर 16MP कैमरा
4. 16/64GB इंटरनल स्टोरेज
5. 4GB रैम
6. 3,030 mAh की बैटरी
7. एंड्रायड 5.0 लाॅलीपाॅप वर्जन या एंड्रायड एम का साथ मिल सकता है।

Advertising