अमरीका बना रहा है गोली से भी तेज रफ्तार भरने वाला हाइपरसोनिक विमान

Thursday, Jul 02, 2015 - 02:03 AM (IST)

वाशिंगटन: अमेरिकी सेना अगली पीढ़ी का हाइपरसोनिक जेट विमान बना रही है जो ध्वनि की गति से पांच गुना ज्यादा रफ्तार से यानी गोली से भी तेज गति से उड़ान भर सकता है। यह जेट 2023 तक उड़ान भर सकेगा और इसका विकास 2013 में प्रायोगिक हाइपरसोनिक विमान- एक्स-51ए वेवराइडर की परीक्षण उड़ान से हुए अनुसंधान पर आधारित होगा।

मानवरहित वेवराइडर सिर्फ छह मिनट में मैक 5.1 की शीर्ष गति तक पहुंच गया था जो ध्वनि की रफ्तार से पांच गुना अधिक है। बाद में इसे जानबूझकर प्रशांत महासागर में गिरा दिया गया। ‘लाइव सांइस’ की खबर के अनुसार अमेरिकी वायु सेना के अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के किसी हाइपरसोनिक विमान के लिए उस समय यह उड़ान अब तक की सबसे लंबी उड़ान थी।

वायु सेना के प्रमुख वैज्ञानिक माइका एंडस्ले ने मिलिट्री डॉट कॉम को बताया कि सेना का नया हाइपरसोनिक विमान इससे भी आगे तक उड़ान भरेगा।

Advertising