गूगल ने ''कालों'' को कहा गोरिल्ला, मांगी माफी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 01, 2015 - 07:34 PM (IST)

नई दिल्ली : काफी उत्साह के साथ गूगल ने फोटो एप को लांच किया था। इसके बाद लोगों, भोजन व लैंडस्केप्स के फोटो को इस ऐप पर टैग किए जाने लगे। हालांकि गूगल की यह खुशी ज्यादा दिनो तक कायम नहीं रह पाई। गूगल ने इस एप पर अमेरिका व अफ्रीका के काले लोगों का फोटो डालते हुए इन्हें गोरिल्ला करार दे दिया।

इस घटना के सिर्फ 2 घंटे के बाद गूगल के सोशल चीफ Architect Yonaton Zunger को कहना पड़ा कि ऐसा करना अच्छी बात नहीं है, यानी उन्हें इसके लिए माफी मांगनी ही पड़ी। Zunger ने बाद में यह भी कहा कि गोरिल्ला टैग को डाटाबेस से हटा लिया गया है।

Zunger ने आगे कहा कि ऐसी गलतियां गूगल पर पहले भी हुई हैं जिसमें सभी प्रजातियों के लोगों को डाॅग करार दे दिया गया था। गूगल के प्रवक्ता ने भी इस गलती के लिए लोगों से माफी मांगी है। इस बीच एक कंप्यूटर प्रोग्रामर Alciné ने अपनी ट्विटर स्किनशाॅट पोस्ट करते हुए कहा कि गूगल इस तरह का डाटा इकट्ठा क्यों करता है जिससे इसे बाद में माफी मांगनी पड़ती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News