आपके हवा में उड़ने का सपना पूरा करेगी ये टेक्नोलॉजी

Wednesday, Jul 01, 2015 - 09:49 PM (IST)

जालंधर : अगर आप हवा में उड़ने का सपना देख रहे हैं तो अब यह सपना जल्द ही पूरा होगा, क्योंकि जेटपैक मेकर Martin Aircraft ने अपने पहले जेटपैक की घोषणा कर दी है। जेटपैक एक प्रकार की हवा में उड़ने वाली मशीन है जो व्यक्ति को हवा में सैर करवाती है।

कंपनी के मुताबिक यह जैटपैक्स सर्च और बचाव अभियान के लिए साल 2016 के मध्य तक इस्तेमाल के लिए तैयार होंगे। इसके साथ ही 2017 के मध्य तक व्यक्तिगत जेटपैक्स उपभोक्ता बाजार के लिए उपलब्ध होंगे। जिससे यह कहा जा सकता है कि 2017 में आपके हवा में उड़ने का सपना पूरा होने वाला है।

कंपनी द्वारा बनाया गया P12 जेटपैक 3,000 फीट (900 मीटर) की ऊंचाई पर 74 किलोमीटर प्रति घंटा (46 मील प्रति घंटा) की रफ्तार से उड़ सकेगा।

हाल ही में पैरिस एयर शो में Martin ने कुछ बिक्री के सौदों की घोषणा भी की है जिसमें से 100 मानव जेटपैक और 50 मानवरहित जेटपैक चाइनीज कंपनी बीजिंग फ्लाइंग मैन साइंस और टेक्नोलॉजी के लिए हैं।

कंपनी को आशा है कि वह हर साल अपने न्यूजीलैंड स्थित हैडक्वाटर में 500 जेटपैक्स का निर्माण कर सकेंगे और हर जेटपैक की कीमत $150,000 (करीब 1 करोड़ रुपए के आस-पास) होगी।

Advertising