Apple Fans के लिए खुशखबरी, iPhone 6S को कहें Hello (देखें तस्वीरें)

Thursday, Jul 02, 2015 - 11:15 AM (IST)

जालंधर : एप्पल के नए आईफोन के लिए अभी 3 महीने तक का इंतजार करना पड़ेगा। लेकिन अगर आप एप्पल फैन हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है।

दरअसल, एप्पल के iPhone 6S के पहले बैच की तस्वीरें लीक हुई हैं। टेक्नोलॉजी वेबसाइट 9To5Mac की एक न्यूज रिपोर्ट में एप्पल के iPhone 6S की तस्वीरें सामने आई हैं। तस्वीरों को देखने पर सीधे तौर पर कहा जा सकता है कि एप्पल ने नए आईफोन के डिजाइन में ज्यादा बदलाव नहीं किया है और यह पहले वाले आईफोन ''iPhone 6'' की तरह ही दिखेगा।

तस्वीरों पर गौर करें तो iPhone 6S में ड्यूल कैमरा लैंस का प्रयोग किया गया है जैसा कि पिछले दिनों लीक हुई रिपोर्ट में दावा किया गया था। डिजाइन के अन्य भाग की बात करें तो फोन नीचे से देखने पर भी iPhone 6S पहले वाले iPhone की तरह ही है। साल 2014 में लांच हुए iPhone 6 की तरह iPhone 6S में वही लाइटनिंग पोर्ट, स्पीकर और हैडफोन जैक दिया गया है।

फोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो एप्पल iPhone 6S में A9 चिपसेट, 2GB रैम, 32GB की शुरूआती इंटरनल स्टोरेज और रोज गोल्ड रंग में देखने को मिल सकता है।

Advertising