बैटरी लाइफ को 25 प्रतिशत तक बढ़ा देगी LG Chem

Tuesday, Jun 30, 2015 - 09:23 PM (IST)

जालंधर : स्मार्टवाच में कम बैटरी लाइफ की समस्या को देखते हुए कोरियाई मेकर LG ने हेक्सागोनल बैटरी LG Chem को विकसित किया है। यह बैटरी रेक्टैंगुलर आकार वाली है जो स्मार्टवाच में प्रयोग होने वाली बैटरी की तुलना में 25 प्रतिशत तक ज्यादा चलेगी।

कोरियाई निर्माता ने कथित तौर पर दुनिया भर में हार्डवेयर निर्माताओं के लिए नई बैटरी की पेशकश शुरू कर दी है। LG Chem को विकसित करने के लिए अज्ञात टेक जायंट की मदद ली गई है। इसके साथ ही LG Chem असामान्य आकार की बैटरी का परिचय करवाता रहेगा। 

Advertising