एप्पल iPhone को टक्कर देगा OnePlus 2 का ये फीचर

punjabkesari.in Tuesday, Jun 30, 2015 - 06:17 PM (IST)

जालंधर : OnePlus One से सुर्खियों में आई स्मार्टफोन कंपनी OnePlus अपना नया स्मार्टफोन लांच करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने हाल ही मे जारकारी देते हुए कहा है कि OnePlus 2 को 27 जुलाई को लांच किया जाएगा। रिपोर्ट के अनसुार OnePlus के इस हाई एंड स्मार्टफोन में हाई-क्वालिटी वाला फिंगर प्रिंट रीडर होगा जो एप्पल आईफोन को टक्कर देगा।

OnePlus के अनुसार बहुत से यूजर्स दिन में 200 बार अपना फोन चैक करते हैं। OnePlus 2 ने इसे फिंगर प्रिंट रीडर का नाम दिया है और यह iPhone के टच आईडी लाॅक से ज्यादा तेजी से डिवाइस को अनलाॅक करेगा।

इसके साथ ही OnePlus 2 की तस्वीरें भी लीक हुए हैं। लीक फोटो में फोन का फ्रंट और बैक (पीछे) का हिस्सा दिखाया गया है। हालांकि फीचर्स के बारे में अभी भी माना जा रहा है कि इसमें स्नैपड्रैगन 810 प्रोसेसर, 3 GB रैम, 5.5 इंच की 1080p डिस्प्ले जैसे फीचर्स होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News