वीडियो में देखें किस तरह Jurassic World के लिए बनाया गया असली जैसा डायनासोर

Monday, Jun 29, 2015 - 10:31 PM (IST)

जालंधर : इस बात में कोई शक नहीं है कुछ दिनों पहले रिलीज हुई हाॅलीवुड मूवी Jurassic World में बेहतरीन एनीमेशन, इफेक्ट्स का प्रयोग किया गया है। फिल्म में 65 मिलियन साल पुरानी जिंदगी को दिखाया है। किस तरह उस समय डायनासोर होते थे। परंतु क्या आप जानते हैं कि एनीमेशन, इफेक्ट्स के साथ-साथ फिल्म में दिखाए गए डायनासोर को रियल इफेक्ट्स में ढालने के लिए तकनीक का भी सहारा लिया गया है।

Legacy Effects द्वारा एक वीडियो रिलीज किया गया है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि किस तरह Apatosaurus डायनासोर को असली रूप देते हुए बनाया गया है। अगर आपने फिल्म देखी है तो यह वीडियो के देखने आप भी जान पाएंगे कि किस तरह क्रिस प्रैट और ब्राइस डलास हावर्ड मरते हुए Apatosaurus का दृश्य फिल्मा रहे थे और कैसे तकनीक के सहारे फिल्म के उस सीन को भावनाओं से भरा गया।

इसके अलावा इस वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि किस तरह बारीकी से Apatosaurus को बनाने का काम किया गया और मशीनों के सहारे तकनीक फिल्म का हिस्सा बनी।

Advertising