5.1MP सेल्फी कैमरा वाला Sony Xperia Z3+ 26 जून को हो सकता है लांच

punjabkesari.in Thursday, Jun 18, 2015 - 01:11 AM (IST)

नई दिल्ली : स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी सोनी 26 जून को नई दिल्ली में एक इवेंट करने वाली है, जिसके लिए कंपनी ने इंवाइट भेजना शुरू कर दिया है। इंवाइट में एक्सपीरिया लिखा गया है और न्यूज रिपोर्ट के अनुसार सोनी इस इवेंट में अपना नया स्मार्टफोन Xperia Z3+ लांच करने वाली है। मई के अंतिम दिनों में सोनी ने Xperia Z3+ की घोषणा की थी। सोनी ने जापान में Xperia Z4 से पहले इस स्मार्टफोन को लांच किया था।

Xperia Z3+ में 64 बिट पर चलने वाला क्वालकाम स्नैपड्रैगन 810 आॅक्टा कोर प्रोसेसर (चार कोर 1.5GHz + चार कोर 2GHz) दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रायड 5.0 लाॅलीपाॅप वर्जन पर चलता है। सोनी Xperia Z3+ में 25mm वाइड एंगल लैंस वाला 5.1MP फ्रंट कैमरा दिया गया है जो सेल्फी खींचने के लिए बेहतर है। रियर पर 20.7MP का (5248 х 3936p) आॅटो फोक्स कैमरा दिया गया है।

हालांकि Xperia Z3+ में यूएसबी पोर्ट को फ्लैप कवर के साथ ढका नहीं गया है परंतु फिर भी यह स्मार्टफोन IP68 रेटिंग के साथ आता है। फोन में 2,930mAh की बैटरी,  32GB स्टोरेज आॅप्शन, 5.2 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले, 3GB रैम, 2G, 3G, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.1, एनएफसी जैसे कनेक्टिविटी आॅप्शन दिए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News