Google को टक्कर देने की तैयारी में Microsoft

Wednesday, Jun 17, 2015 - 09:38 PM (IST)

नई दिल्ली : यह बात तो सभी जानते हैं कि माइक्रोसाॅफ्ट अपने वाॅयस एसिस्टेंट कोरटाना को iOS और एंड्रायड पर लाने की तैयारी पर कहा है। लेकिन अब इसके रिलीज की जानकारी सामने आ गई है। फिलहाल साॅफ्टवेयर दिग्गज माइक्रोसाॅफ्ट ने गूगल को टक्कर देने की पूरी तैयारी कर ली है और जुलाई में कोरटाना का बीटा वर्जन करने वाली है।

माइक्रोसाॅफ्ट द्वारा इस बात की जानकारी दी है, हालांकि अभी तक इसके iOS (एप्पल डिवाइसिस) पर आने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। कंपनी के अनुसार कोरटाना केवल यह जानती है कि आपको उसकी जरूरत है और यूजर पूरी तरह से इसे अलग डिवाइसिस में प्रयोग कर पाएंगे। यही नहीं कोरटाना नोटबुक भी सभी प्लेटफार्म पर उपलब्ध करवाया जाएगा, जो यूजर के जरूरी नोट्स को ट्रैक करेगा और सहायता करेगा।

विंडोज स्मार्टफोन की तरह ही एंड्रायड पर भी इसका इस्तेमाल करते वक्त यूजर इससे कुछ भी पूछ सकते हैं और सब इसकी समझ में आएगा। गौरतलब है कि गूगल नाउ भी यह काम करता है। जिससे यह कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले समय में गूगल के वाॅयस एसिस्टेंट को अपने ही आॅप्रेटिंग सिस्टम पर कड़ी टक्कर मिलने वाली है।

Advertising