सैमसंग बना रहा है फोल्ड होने वाला Tablet!

Saturday, Jun 13, 2015 - 07:04 PM (IST)

अब वह दिन दूर नहीं जब बड़े साइज के डिस्प्ले डिवाइस को फोल्ड करके आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकेगा। न्यूज रिपोर्ट के अनुसार यह जानकारी मिली है कि सैमसंग फोल्डेबल डिस्प्ले पर काम कर रहा है।

इस प्रोजेक्ट का कोड नेम Valley और V रखा गया है और इसका प्रकाशित पेटेंट (नं. 30-0757696) आॅनलाइन देखा गया है जिसकी तस्वीर भी देखी जा सकती है।

टैबलेट की तरह दिखने वाले इस डिवाइस को दो बार फोल्ड कर एक डिवाइस बनाजा जा सकता है। अभी तक यह जानकारी सामने नहीं आई है कि इसकी डिस्प्ले काम कैसे करेगी। क्या यह स्क्रीन एक दूसरे से कनेक्ट होंगी या फिर इसमें फ्लेक्सिबल डिस्प्ले का प्रयोग होगा।

Advertising