ऑल-इन-वन वर्ग में दोगुनी बाजार हिस्सेदारी का डेल का लक्ष्य

punjabkesari.in Thursday, Jun 11, 2015 - 06:00 AM (IST)

नई दिल्ली: प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज डेल ने अगले एक साल में देश में ऑल-इन-वन पीसी वर्ग में अपनी बाजार हिस्सेदारी दोगुनी करने का लक्ष्य रखा है जो फिलहाल 15 प्रतिशत है।  
 
ऑल-इन-वन पीसी में सभी कल-पुर्जे मॉनीटर में ही लगे होते हैं जिससे पूरा का पूरा पीसी एक कांपैक्ट इकाई का रूप ले लेता है। डेल ने आज अपना नया पोर्टेबल ऑल इन वन पीसी पेश किया जिसकी कीमत 36,990 रुपए है।  
 
डेल इंडिया के उपाध्यक्ष (उपभोक्ता एवं लघु कारोबार) पी. कृष्णकुमार ने बताया, ‘‘ पिछले कुछ महीनों में हमने इस वर्ग में कई मॉडल पेश किए हैं और अब हमारे पोर्टफोलियो में चार मॉडल हैं। हमने अगले 12 महीने में अपनी बाजार हिस्सेदारी दोगुनी करने का लक्ष्य रखा है।’’ इस वर्ग में अन्य कंपनियों में एचपी और लेनोवो शामिल हैं।  
 
उन्होंने कहा, ‘‘ ऑल-इन-वन वर्ग 60-70 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है और एक तिमाही में करीब 50,000 इकाइयों की बिक्री होती है। अब हम उत्पादों के पोर्टफोलियो के साथ इस खंड में और आक्रामक ढंग से प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं।’’ 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News