इस टीवी की डिस्प्ले क्वालिटी के बारे में जानकर सोच में पड़ जाएंगे आप

Saturday, Jun 06, 2015 - 02:16 AM (IST)

आपने बाजार में बहुत से ऐसे टीवी देखे होंगे जो 4K तकनीक के साथ आते हैं। 4K मतलब HD से 4X ज्यादा क्वालिटी वाला, हालांकि अभी 4K कंटेंट भी ज्यादा उपलब्ध नहीं हैं। परंतु टीवी मेकर यही बस नहीं कर रहे है। दुनिया का पहला 10K टीवी आ गया है जिसे BOE द्वारा बनाया गया है।

आपने बहुत से ऐसे प्रोटोटाइप डिस्प्ले (टीवी) देखी होंगी जिसे साउथ कोरिया द्वारा बनाया गया होगा परंतु इस बार इस बार इस तरह ही डिस्प्ले को चाइनीज कंपनी द्वारा बनाया गया है। चाइनीज डिस्प्ले निर्माता BOE ने 82 इंच की स्क्रीन वाला दुनिया का पहला बड़ा 10K UHD टीवी बनाया है। इस टीवी का पिक्सेल रेसोलुशन 10240x4320 है। इसका आस्पेक्ट अनुपात 21:9 है।

BOE ने अभी तक यह नहीं बताया है कि इसका उत्पादन कब तक शुरू किया जाएगा। परंतु यह जरूर कहा जा सकता है कि भविष्य में जब 10K टीवी की बात होगी तो चाइनीज कंपनी का नाम जिक्र जरूर होगा।

बंद होने वाली है 8 साल पहले शुरू हुई Yahoo की यह सर्विस

हैरान कर देगी इस Memory Card की स्टोरेज और कीमत

Advertising