दवा नहीं डिवाइस करेगा दिमाग की परेशानी को छूमंतर

punjabkesari.in Friday, Jun 05, 2015 - 11:14 PM (IST)

अगर आप काम की वजह से परेशान रहते हैं और किसी अन्य बात को लेकर पेशान है तो आपके दिमाग को राहत देने के एक डिवाइस आ गया है। एक अमरीकी कंपनी द्वारा बनाया गया ''Thync'' बनाया गया है, जो किसी दवाई की तरह काम करता है और विद्युत ऊर्जा के माध्यम से दिमाग को राहत प्रदान करता है।

अरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी के सहायक प्रोफेसर जेमी टेलर ने कहा कि यह डिवाइस iPhone और iPad के साथ वायरलेस तरीके (ब्लूटूथ ) से कनैक्ट होकर काम करता है। फिलहाल यह ऐप iOS के लिए ही उपलब्ध है परंतु इसे एंड्रायड पर भी उपलब्ध करवाया जाएगा।

कंपनी के अनुसार Thync मायूस या उत्तेजित दोनों ही स्थितियों में दिमाग को राहत देगा। इस डिवाइस का इस्तेमाल करते समय ऐप इसकी तीव्रता को तय करने में मदद करेगा। साथ ही अपने मूड के हिसाब से इस बात का निर्धारण कर सकते हैं कि कितनी देर इसका इस्तेमाल करना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News