हैरान कर देगी इस Memory Card की स्टोरेज और कीमत

Friday, Jun 05, 2015 - 10:02 PM (IST)

मोबाइल में प्रयोग होने वाली छोटी सी माइक्रो एसडी चिप की स्टोरेज बढ़ती जा रही है। मार्च में सैनडिस्क ने 200GB की स्टोरेज वाला microSDXC कार्ड पेश किया था। परंतु अब लगता है कि सैनडिस्क के लिए यह मुकाबला और कड़ा होने वाला है, क्योंकि Computex में 512GB का microSDXC कार्ड पेश किया गया है।

साल 2008 में पहली बार 64GB वाला कॉम्पैक्ट फ्लैश कार्ड बनाने वाली कंपनी Microdia ने इस बार Computex में 512GB microSDXC को पेश किया है। 512GB का microSDXC कार्ड इस साल जुलाई में बाजार में देखने को मिलेगा। परंतु इसे खरीद पाना हर किसी के बस की बात नहीं होगी।

सैनडिस्क के 200GB एसडी कार्ड की कीमत 399 डाॅलर (करीब 25,500 रुपए) के करीब है। लेकिन इसकी कीमत इससे कई ज्यादा होगी। 512GB microSDXC कार्ड की रिटेल कीमत तो सामने नहीं आई है पर Microdia (कंपनी) द्वारा इशारा देते हुए कहा गया है कि इसकी कीमत 1,000 (लगभग 64,080 रुपए) डाॅलर के करीब होगी।

माइक्रोमैक्स ने लांच किया Canvas Knight का 4G वैरिएंट

इस ऐप की मदद से एक साथ 200 लोगों से करें फ्री में बात

Advertising