स्मार्टफोन Moto X (2015) के फीचर हुए लीक

Friday, Jun 05, 2015 - 01:37 PM (IST)

नई दिल्ली: स्मार्टफोन बाजार में आज कॉप्टीशन का जमाना है और इस भीड़ में मोटोरोला ने अपनी अलग पहचान बनाई हुई है। मोटोरोला अब स्मार्टफोन Moto X के नए वर्जन Moto X (2015) को लॉन्च करने की तैयारी में है हालांकि लेनेवो की इस कंपनी ने अब तक फोन के फीचर्स को लेकर रहस्य बनाया हुआ था लेकिन हाल ही इसके फीचर्स लीक हो गए हैं।

बजट और मिड रेंज स्मार्टफोन बाजार में Moto E सीरीज और Moto G2 के साथ दमदार पकड़ रखने वाली मोटोरोला इस नए फोन के साथ हाई प्राइस रेंज में भी दावेदारी मजबूत करना चाहती है। यह फोन बाजार में पहले से मौजूद सैमसंग Galaxy S6 और LG G4 को कड़ी टक्कर देने वाला है। फिलहाल अभी फोन की लॉन्चिंग डेट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

ये हैं Moto X (2015) में फीचर्स-
डिस्प्ले: 5.2 इंच AMOLED (1440 x 2560)
हार्डवेयर: 64-bit octa-core Qualcomm Snapdragon 810
रैम: 4GB
ओएस: एंड्रॉयड 5.1.1 (लॉलीपॉप)
कैमरा: 16MP रीयर, 5MP फ्रंट
मेमोरी: 32GB और 64GB
बैट्री: 3280mAh

Advertising