पुराने डिजाइन में निखार के साथ पेश हुए ZenWatch 2

punjabkesari.in Tuesday, Jun 02, 2015 - 12:27 AM (IST)

आसुस ने गूगल के साथ साझेदारी कर एंड्रायड पर चलने वाली नई स्मार्टवाच ZenWatch 2 को पेश किया है। ZenWatch 2 पहले वाली स्मार्टवाच ZenWatch की तरह ही सब इसके डिजाइन को और भी निखारा बनाया गया है। आसुस ने इसे ताइपे में हुए Computex 2015 इवेंट के दौरान पेश किया है।

ZenWatch 2 में मेटर वाच क्राउन और बैटरी चार्जिंग समय में सुधार लाने के लिए मैग्नेटिक चार्जर दिया गया है। ZenWatch 2 में दो साइज में Gunmetal Silver और Rose Gold टिकाऊ स्टेनलेस स्टील केस के साथ उपलब्ध होगी। आसुस ने अपनी स्मार्टवाच के नए वर्जन में साइड पर कर्व डिजाइन पेश किया है और स्क्रीन को बचाने के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 का साथ दिया है। ZenWatch 2 नई सारे स्ट्रैप्स (पट्टे) के साथ अलग-अलग रंगों में उपलब्ध है, जिसमें रबर, लेदर और स्टील वाले स्ट्रैप्स शामिल हैं।

आसुस ZenWatch 2 एंड्रायड के नए वर्जन पर चलती है जिससे आने वाली काल, मैसेज, नोटिफिकेशन और अन्य जानकारी मिलती है। ZenWatch 2 IP67 सर्टिफाइड है। इसका मतलब कि आसुस ने इस वाच को वाटर प्रुफ बनाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News