लंबी बैटरी लाइव और Windows 10 पर चलने वाला Asus का टैबलेट-लैपटाॅप

punjabkesari.in Monday, Jun 01, 2015 - 08:48 PM (IST)

ताइपे में चल रहे Computex ट्रैड शो में आसुस ने Transformer Book का सक्सेसर T100TA टैबलेट लांच कर दिया है। Transformer Book T100TA में Windows 10 आॅप्रेटिंग सिस्टम पहले से ही उपलब्ध होगा, जिसे माइक्रोसाॅफ्ट 29 जुलाई को रिलीज कर रहा है।

10.1 इंच वाले टू इन वन इस डिवाइस में क्वार्ड कोर इंटेल एटम Cherry Trail X5 प्रोसेसर और 4GB रैम लगी है। यह टैबलेट कंप्यूटर 8.45mm पतला और इसका वजन 580 ग्राम है। यहीं नहीं आसुस ने इसमें रिवर्सेबल USB Type-C पोर्ट दिया गया है। इससे पहले एप्पल नए मैकबुक और गूगल नए क्रोमबुक में USB Type-C पोर्ट का इस्तेमाल कर चुका है।

ताइवानी कंपनी का दावा है कि यह डिवाइस सिंगल चार्ज पर 14 घंटे की बैटरी लाइफ दे सकता है। आसुस ने इसकी उपलब्धता की जानकारी देते हुए कहा कि Transformer Book T100HA 2015 की तीसरी तिमाही बाजार में देखने को मिलेगा, हालांकि कीमत के बारे में अभी जानकारी नहीं दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News