Pics: कूलपैड ने भारतीय बाजार में लांच किए 2 शानदार स्मार्टफोन

Friday, May 29, 2015 - 09:38 AM (IST)

नई दिल्लीः चीन की मोबाइल कंपनी कूलपैड ने भारतीय बाजार में दो नए स्मार्टफोन पेश किए। कंपनी के कूलपैड दाजेन एक्स7 फोन की कीमत 17,999 रुपए है और कूलपैड दाजेन1 की कीमत 6,999 रुपए है।

कंपनी ने भारत में असेंबली इकाई और अनुसंधान एवं विकास केंद्र भी स्थापित करने की घोषणा की है ताकि तेजी से बढ़ते भारतीय स्मार्टफोन बाजार का फायदा उठाया जा सके। 

कूलपैड दाजेन एक्स7 के फीचर्स
इस स्मार्टफोन में 13MP व 8MP का कैमरा, ओक्टाकोर 1.7 गीगाहर्ट्ज का  प्रोसेसर, 2जीबी रैम, 16जीबी मैमोरी तथा 2,700 एमएएच की बैट्री है।

कूलपैड दाजेन1 के फीचर्स
इसमें 2जीबी रैम, 8जीबी मैमोरी, 8MP व 5MP का कैमरा तथा 2,500 एमएएच की बैटरी है। कंपनी इन फोन को ऑनलाइन स्नैपडील के जरिए बेचेगी। ये 4जी फोन 9 जून से भारत में उपलब्ध होंगे। कूलपैड इंडिया के सीईओ वरूण शर्मा ने बताया कि कंपनी अपनी हैंडसेट असेंबली इकाई औरंगाबाद में लगाने पर विचार कर रही है। इस दिशा में काम चल रहा है और कोई घोषणा जल्द ही की जाएगी।

Advertising