भारत में मोबाइल फोन विनिर्माण इकाई लगाने की सोच रही है मोटोरोला

Thursday, May 28, 2015 - 09:30 AM (IST)

चंडीगढ़: मोबाइल हैंडसेट कंपनी मोटोरोला भारत में मोबाइल फोन विनिर्माण इकाई लगाने की संभावना तलाश रही है। इसके अलावा कंपनी खुद को सबसे प्रभुत्व वाले हैंडसेट ब्रांड के रूप में स्थापित करना चाहती है।   
 
मोटोरोला मोबिलिटी इंडिया के महाप्रबंधक अमित बोनी ने आज कहा, ‘‘हम भारत में विनिर्माण इकाई लगाने के लिए आकलन कर रहे हैं। हालांकि, यह कहना मुश्किल है कि यह इकाई कब तक लगेगी।’’   
 
कंपनी की चेन्नई में असेंबली व पैकेजिंग इकाई है, लेकिन इसमें परिचालन बंद है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारा चेन्नई में कारखाना है और हमारा इसे फिर शुरू करने का विचार है। इस पर काफी विश्लेषण चल रहा है।’’ फिलहाल कंपनी चीन से मोबाइल हैंडसेटों का आयात कर रही है। मोटोरोला ई-कामर्स पोर्टल फ्लिपकार्ट के जरिए मोबाइल हैंडसेटों की बिक्री करती है। कंपनी का परंपरागत खुदरा बाजार में उतरने का इरादा नहीं है।  
Advertising