1 जून को OnePlus लांच करेगा नया स्मार्टफोन!

Wednesday, May 27, 2015 - 07:23 PM (IST)

जालंधर: कुछ दिन पहले ही स्मार्टफोन मेकर वनप्लस का नया स्मार्टफोन वनप्लस टू बेंचमार्क टेस्ट्स में पाया गया और इसके फीचर्स भी लीक हुए और अब कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन का टीजर जारी कर दिया है। वनप्लस ने एक नए टीजर में वन स्मार्टफोन को दिखाया है और साथ में लिखा है को ''Time to Change'', जिससे कहा जा सकता है कि वनप्लस नया स्मार्टफोन लांच करने की तैयारी में है।

वनप्लस ने अपने ट्विटर पेज पर इस बात की जानकारी दी है। इसी के साथ टीजर के आखिर में लिखा है ''Find out more June 1'', इसके बारे में और अधिक जानने के लिए 1 जून का इंतजार करना पड़ेगा। न्यूज रिपोर्ट की मानें तो वनप्लस 1 जून को नया स्मार्टफोन भी पेश कर सकती है।

लीक रिपोर्ट के अनुसार वनप्लस टू में फुल HD (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 प्रोसेसर, 3 GB रैम, अड्रीनो 430 GPU, 5MP फ्रंट कैमरा, 13MP रियर कैमरा, 3300mAh बैटरी, 4G LTE, GPS, ब्लूटूथ, वाई-फाई, माइक्रो यूएसबी और ओटीजी कनेक्टिविटी फीचर उपलब्ध होंगे।

Advertising