बच्चों के खिलौने बनाएगा गूगल

Monday, May 25, 2015 - 11:43 PM (IST)

नई दिल्ली: इंटरनेट जगत की जानी मानी कंपनी गूगल अब बच्चों के खिलौने बनाएगी! दरअसल सर्च जायंट ने ऐसे खिलौनों के लिए पेटेंट फाइल किया है जो कमरे में आने जाने वालों पर नजर रखेंगे। यही नहीं कमरे में किसी के दाखिल होते ही ये डिवाइसेस एक्टिवेट हो जाएंगे और आंखों से कॉन्टैक्ट कर पाएंगे।

अमरीकी पेटेंट और ट्रेडमार्क ऑफिस ने गुरुवार को डायग्राम शेयर किया है जिसमें रैबिट, टेडी बियर का शेप है। इन खिलौने में स्पीकर्स और माइक्रोफोन लगे हुए हैं। किसी के कमरे में आने पर ये खिलौने क्या प्रतिक्रिया करेंगे ये पहले से ही तय होगा। ये सभी खिलौने ब्लूटूथ और वाई-फाई से कम्युनिकेट भी करेंगे।  

ये सभी खिलौने ब्लूटूथ और वाई-फाई की सहायता से काम करेंगे। इसके अलावा, क्लाउड सर्विसेज की मदद से भी इन्हें कंट्रोल किया जा सकेगा। जैसे की बच्चों के लिए गाने बदलना, मूवी लगाना आदि। ये इंटेलिजेंट रिमोट कंट्रोल डिवाइसेस वॉइस कंट्रोल, मोशन कंट्रोल, सेंसिग जैसे फीचर्स का इस्तेमाल करेंगे।

Advertising