Pics: ये हैं दुनिया की सबसे अजीबोगरीब पेन ड्राइव

Monday, May 25, 2015 - 11:26 AM (IST)

नई दिल्लीः आज के समय में पेन ड्राइव एक कम्‍प्‍यूटर से दूसरे कम्‍प्‍यूटर में डाटा आदान प्रदान करने में अहम भूमिका निभाती है। इसी के साथ-साथ म्‍यूजिक और वीडियो फाइल को डीवीडी और एलईडी टीवी देखने के काम भी आती है। इन दिनों मार्किट में इस तरह के अजीबोगरीब डिजाइन वाले पेन ड्राइव आएं है जो काफी पॉपुलर हो रहे हैं। मार्किट में 2GB, 4GB, 8GB, 16GB, 32GB, 64GB, 128GB और इससे भी ज्यादा स्टोरेज वाली पेन ड्राइव मौजूद हैं। हालांकि, पेन ड्राइव जितनी ज्यादा स्टोरेज वाली होगी, उसकी कीमत भी उतनी ही ज्यादा होगी।
 
ये है अजीबोगरीब पेन ड्राइवः 
मार्किट में आ रही इन पेन ड्राइव का लुक इतना अट्रैक्टिव है कि ये आपको पहली ही नजर में पसंद आ जाएंगी। इनमें कटी हुई उंगली के शेप के जैसी पेन ड्राइव के साथ तरबूज, लकड़ी, ग्रेनेड बम, गिटार, गॉगल, बल्ब, रॉबोट, कैमरा, कारतूस आदि। इन ड्राइव की कीमत दूसरी पेन ड्राइव के बराबर ही होती है। ये सभी मॉडल की  पेन ड्राइव ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए आसानी से खरीदे जा सकते हैं।  
Advertising