Apple iOS 9 सिक्योरिटी फीचर्स को मजबूत करेगा

Monday, May 25, 2015 - 10:40 AM (IST)

नई दिल्लीः एप्पल आईओएस 9 अब नए सिक्योरिटी और म्यूजिक फीचर्स जोड़ने की तैयारी में है। ये फीचर्स आईफोन 4s को भी सपोर्ट कर सकते हैं। 8 से 12 जून तक चलने वाले एप्पल WWDC में डेवलपर्स के पास ये मौका है कि वो Mac Os और iOS के लिए नए फीचर्स को पेश कर सकते हैं। नए मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम में बेहतर होम ऑटोमेशन और पहली बार स्पिल्टि स्क्रीन सपोर्ट के होने की उम्मीद है।

एप्पल सबसे पहले अपने मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम को अच्छा बनाने पर काम करना चाह रहा है। एप्पल का नया सिक्योरिटी सिस्टम ''रूटलेस'', जिसे ''ह्यूज'' कर्नल लेवल फीचर सिस्टम के नाम से भी जाना जाता है, इस सिस्टम में OS X और iOS फीचर भी काम कर सकता है।

इसके अलावा एप्पल अपनी कई एप्लीकेशंस को ''आईक्लाउड ड्राइव बैकेंड'' में तब्दील करने का सोच रही है।

Advertising