‘मोबाइल, PC से मालवेयर को हटाने के लिए सरकारी सुविधा 3 महीने में’

punjabkesari.in Monday, May 25, 2015 - 10:26 AM (IST)

नई दिल्ली: सरकार एक केंद्र बना रही है जो ‘बूटनैट्स’ जैसे नुक्सान पहुंचाने वाले कार्यक्रमों का पता लगाएगा और उपकरण मालिकों को बिना किसी खर्च के इस प्रकार के नुक्सानदायक सॉफ्टवेयर को हटाने में मदद करेगा। 

सूचना प्रौद्योगिकी सचिव आर.एस. शर्मा ने कहा कि हम 3 महीने में बूटनैट क्लीनिंग एंड मालवेयर एनालिसिस सैंटर स्थापित कर रहे हैं। यह स्वत: बूटनैट की पहचान करेगा जो विभिन्न साइबर अपराध का कारण बनता है और उपकरण मालिक को हमारे केंद्र की मदद से उनके उपकरण से इसे हटाने में मदद करेगा।  
 
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News