आज और कल बिना फ्लैश सेल के खरीद सकते हैं ये स्मार्टफोन

Monday, May 25, 2015 - 02:26 AM (IST)

नई दिल्ली: हाल ही में भारत में अपना ग्लोबल इवेंट करते हुए श्याओमी Mi4i स्मार्टफोन लांच किया था। वैसे तो यह स्मार्टफोन फ्लैश सेल के तौर पर बेचा जाएगा। परंतु आज और कल यानि 25 मई और 26 मई श्याओमी फ्लिपकार्ट पर Mi4i को ओपन सेल के तहत बेचेगी। गौरतलब है कि इससे पहले लेनोवो ने भी A6000 प्लस की ओपन सेल का ऐलान किया है।
 
पिछले महीने श्याओमी Mi4i लांच किया गया था और यह पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसे चीन से बाहर सबसे पहले लांच किया गया है। इस फोन की कीमत 12,999 रुपए रखी गई है। श्याओमी Mi4i में यूनिबॉडी पॉलीकार्बोनेट बिल्ड है और ऐंटि-ग्रीस कोटिंग के साथ सॉफ्ट टच मैट फिनिश दी गई है। Mi4i का ड्यूल सिम ड्यूल स्टैंडबाई सपोर्ट12% पतला और Mi4 से 13% हल्का है। दोनों सिम कार्ड स्लॉट्स 4G LTE कनेक्टिविटी को सपोर्ट करते हैं और यह फोन भारत के सभी LTE बैंड्स से कम्पैटिबल है। इस फोन में 5 इंची फुल HD (1080x1920 पिक्सल) फुली लैमिनेटेड OGS कॉर्निंग कॉनकोर आईपीएस डिस्प्ले है।
 
Mi4i के डिस्प्ले की पिक्सल डेन्सिटी441ppi है और एक सनलाइट डिस्प्ले फीचर है जो तेज रोशनी में विजिबिलटी बढ़ाने के लिए डिस्प्ले को ऑप्टिमाइज करता है। यह स्मार्टफोन MiUI6 पर काम करता है जो ऐंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप पर बेस्ड है और 6 भारतीय भाषाओं- हिंदी, बंगाली, कन्नड़, तेलुगु, मलयालम और तमिल को सपोर्ट करता है।
 
इस फोन में 64 बिट ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 615 प्रोसेसर है जिसके साथ अड्रीनो 405 जीपीयू और 2 जीबी रैम को कपल किया गया है। इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा है। इस फोन में 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है और कोई एक्सपैंशन स्लॉट नहीं है। Mi4i में 3120 mAh बैटरी है और यह फोन क्विक चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है जिससे यह 1 घंटे में 40% और 3 घंटों में फुल चार्ज हो जाता है।

Advertising