बड़ी स्क्रीन साइज वाले पांच दमदार स्मार्टफोंस

Monday, May 25, 2015 - 02:10 AM (IST)

स्मार्टफोंस का बाजार बढ़ता जा रहा है और इसी के साथ स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां भी कम कीमत में ज्यादा से ज्यादा बेहतर फीचर वाले स्मार्टफोंस लांच कर रही है। परंतु इसी के साथ बाजार में बड़ी स्क्रीन वाले स्मार्टफोंस भी पहले से ज्यादा देखने को मिल रहे हैं जिन्होंने स्मार्टफोन और टैबलेट के बीच के फर्क को दर्शाया है। एक नजर ऐसे ही स्मार्टफोंस पर जो बड़ी स्क्रीन और बेहतरीन फीचर्स के साथ उपलब्ध हैं।

Asus Zenfone 2
आसुस ने हाल ही में Zenfone 2 को लांच किया है। खास बात तो यह है कि इसमें 4GB रैम का आॅप्शन उपलब्ध है। आसुस ने Zenfone 2 में इंटेल एटम क्वार्ड कोर प्रोसेसर दिया है। यह चार वैरिएंट्स में उपलब्ध है, परंतु हम बात कर रहे हैं 32GB और 64GB वाले माॅडल की, जिसमें 4GB रैम दी गई है। यह एंड्रायड 5.0 लाॅलीपाॅवर्जन पर चलता है और इसमें 5.5 इंच की बड़ी स्क्रीन दी गई है। फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 18,999 रुपए है।

OnePlus One 64GB
चाइनीज ब्रांड OnePlus का One स्मार्टफोन थोड़ा पुराना है परंतु दमदार है। इसमें 5.5 इंच की आईपीएस डिस्प्ले टच ओन लेंस टेक्नोलॉजी के साथ दी गई है। इसमें 2.5GHz का स्नैपड्रैगन 801 क्वार्ड कोर प्रोसेसर दिया गया है जिसके साथ 3GB की रैम लगाई गई है। OnePlus One में 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह स्मार्टफोन एमेजाॅन पर 21,998 रुपए में उपलब्ध है।

Samsung Galaxy A7
सैमसंग का स्मार्टफोन पसंद है तो गैलेक्सी A सीरीज का Galaxy A7 कुछ कम नहीं है। इसमें मेटल फ्रेम डिजाइन का प्रयोग किया गया है जो फोन की लुक को बढ़िया बनाता है। इसमें 1.5GHz स्नैपड्रैगन 615 आॅक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसी के साथ इस फोन में 5.5 इंच की डिस्प्ले, 2GB की रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है। Galaxy A7 एंड्रायड किटकैट वर्जन पर चलता है और माई स्मार्ट प्राइट वेबसाइट पर इसकी कीमत 23,191 रुपए है।

HTC Desire 826
HTC की डिजायर सीरीज के Desire 826 में 720 पिक्सेल डिस्प्ले दी गई है। इसमें भी 1.7GHz का क्वालकाम स्नैपड्रैगन 615 आॅक्टा कोर प्रोसेसर लगा है जो 2GB रैम के साथ आता है। इसमें एंड्रायड 5.0 लाॅलीपाॅप वर्जन दिया गया है। इसके अलावा फोन के फ्रंट और रियर पर 13 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है। फ्लिपकार्ट पर इसे 23,199 रुपए में अंकित किया गया है।

Huawei Honor 6 Plus
हुआवेई का Honor 6 Plus जो एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। इस सीरीज में एक बेहतर विकल्प है। इसमें 1.8GHz का आॅक्टा कोर प्रोसेसर 3GB के साथ दिया गया है। Honor 6 Plus एंड्रायड किटकैट वर्जन पर चलता है। इसमें 3600mAh की बैटरी दी गई है जो ज्यादा इस्तेमाल करने वालों के लिए अच्छा है। इसकी कीमत 26,499 रुपए है।

Advertising