Good News : सैमसंग Galaxy S6 के दाम में भारी गिरावट

punjabkesari.in Sunday, May 24, 2015 - 09:49 PM (IST)

नई दिल्ली: सैमसंग ने अपनी लोकप्रिय Galaxy S सीरीज का नया स्मार्टफोन Galaxy S6 मार्च में पेश किया था। पिछले महीने से Galaxy S6 भारतीय बाजार में उपलब्ध है और यह सैमसंग का सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन भी है। परंतु सैमसंग के हर स्मार्टफोन की तरह ही इसकी कीमत में भी कमी आ गई है।

सैमसंग ने Galaxy S6 को 49,900 रुपए में लांच किया था। परंतु ई-कामर्स फ्लिपकार्ट, एमेजाॅन पर यह स्मार्टफोन 41,900 रुपए में उपलब्ध है, यानि कि Galaxy S6 8,000 रुपए सस्ता मिल रहा है। इसके अलावा Galaxy S6 पर फ्लिपकार्ट द्वारा 10 दिन की रिप्लेसमेंट गारंटी भी दी जा रहा है। गौरतलब है कि कंपनी द्वारा Galaxy S6 की कीमत में कटौती के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

सैमसंग Galaxy S6 के फीचर्स
गैलेक्सी एस6 एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप ओएस पर काम करता है। इसमें 5.1 इंच की QHD डिस्पले, 2.1 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर + 1.5 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर, 3 GB रैम, 16 MP कैमरा पीछे तथा 5 MP कैमरा आगे की तरफ दिया गया है। 2500 mAh की बैटरी से लैस Galaxy S6 32 GB, 64 GB और 128 GB की स्टोरेज आॅप्शन में उपलब्ध है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News