इंटेक्स ने लांच किया Cloud M5 II, कीमत 4,799 रुपए

Sunday, May 24, 2015 - 09:36 AM (IST)

नई दिल्लीः इंटेक्स ने अपनी क्लाउड सीरीज का नया स्मार्टफोन लांच किया है। इस लो बजट स्मार्टफोन का मॉडल नंबर Cloud M5 II है, जिसकी कीमत कंपनी ने 4,799 रुपए तय की है। इस फोन को यूजर्स ऑनलाइन शॉपिंग वैबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। इंटेक्स ने इस फोन में 5 इंच डिस्प्ले और क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया है।

इंटेक्स का ये डुअल सिम स्मार्टफोन (WCDMA+GSM) नैटवर्क को सपोर्ट करता है। साथ ही, ये एंड्रॉयड के वर्जन 4.4.2 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में 5 इंच FWVGA डिस्प्ले 480x854 पिक्सल रेजोल्यूशन क्वालिटी को सपोर्ट करता है। इसमें 1.2GHz क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन (SC7731) प्रोसेसर के साथ 1GB रैम भी दी गई है। इंटेक्स क्लाउड M5 II में 8GB इंटरनल मेमोरी दी गई है। वहीं, माइक्रो SD कार्ड की मदद से इसे 32GB तक बढ़ाया जा सकता है।

इसमें 5 मैगापिक्सल ऑटोफोकस कैमरा डुअल LED फ्लैश के साथ दिया गया है। साथ ही, फ्रंट कैमरा 1.3 मेगापिक्सल LED फ्लैश के साथ है। यानी कम रोशनी में यूजर्स बेहतर फोटो खींच सकते हैं। इतना ही नहीं, यूजर्स हेंडसेट की वॉल्यूम की और इयरफोन बटन से भी इमेज कैप्चर कर सकते हैं। फोटो के लिए इसमें पेनोरमा और कंटीन्युअस शॉट्स के फीचर्स भी दिए गए हैं।

इंटेक्स क्लाउड M5 II के फीचर्स
ये स्मार्टफोन 3G टैक्नोलॉजी के साथ कम्फर्टेबल है। साथ ही, इसमें कनेक्टिविटी के लिए GPRS/ EDGE, GPS/A-GPS, वाई-फाई, माइक्रो USB, ब्लूटूथ जैसे ऑप्शन भी दिए गए हैं। फोन में 2000mAh पावर वाली बैटरी दी गई है। जो 2G नैटवर्क पर 6 घंटे का टॉकटाइम बैकअप और 250 घंटे का स्टैंडबाई बैकअप देती है। फोन का डायमेंशन 144x71.2x9.1mm है। ये फोन व्हाइट-ऑरेंज, ब्लैक-ब्लू और ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध रहेगा।

 
Advertising