माइक्रोसाॅफ्ट ने लांच किया Lumia 540, Windows 10 पर भी करेगा काम

punjabkesari.in Saturday, May 16, 2015 - 12:04 AM (IST)

नई दिल्ली: माइक्रोसाॅफ्ट ने भारत में विंडोज 8.1 आॅप्रेटिंग सिस्टम पर चलने वाला नया बजट स्मार्टफोन Lumia 540 Dual SIM लांच कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 10,199 रखी है। यह स्मार्टफोन सियान, ऑरेंज, व्हाइट और मैट ब्लैक रंगों में सोमवार से उपलब्ध होगा।

Microsoft Lumia 540 Dual SIM Features :-
- 5 इंच की 720x1280 पिक्सेल वाली HD IPS LCD डिस्प्ले 294ppi के साथ
1.2GHz क्वार्ड कोर क्वालकाम स्नैपड्रैगन 200 प्रोसेसर
- 1GB की रैम
- 8GB की आॅनबोर्ड स्टोरेज, 128GB की एसडी कार्ड स्टोरेज और 30GB की वन ड्राइव स्टोरेज
- 8 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा आॅटो फोक्स के साथ और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा वाइड एंगल लैंस के साथ
- 2200mAh की बैटरी
- विंडोज 8.1 ओएस के साथ लुमिया डेनिम अपडेट और यह फोन विंडोज 10 पर भी चल सकेगा
- इसके साथ ही फोन में USB 2.0, ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई, GPS और 3G नेकवर्क सपोर्ट दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News