22 हजार से 15 हजार की मिड रेंज तक ये स्मार्टफोन

Thursday, May 14, 2015 - 09:07 PM (IST)

दिल्ली. अगर आप इन दिनों एक बढिय़ा और सस्ता स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, और परेशान हैं। कई सारे नए डिवाइसेज लांच होने के कारण मिड रेंज सेक्शन में अब आपके पास लंबी रेट लिस्ट है। चाहे आप इन्हे ऑनलाइन खरीदें या दुकान से।  आज हम आपको बताएंगे सबसे सस्ते स्मार्टफोन, जो काफी किफायती है।  

1.  श्याओमी Mi4 

एमआई4 फोन में फुल HD रिजॉल्यूशन वाली 5-इंच की स्क्रीन है जो ऐंड्रायड 4.4-बेस्ड MiUi 5.0 के साथ रन करती है। इसमें 2.5GHz क्वाडकोर स्नैपड्रैगन 801 प्रोसेसर दिया गया है जिसे 3GB रैम के साथ कपल किया गया है। स्मार्टफोन 16GB (17,999 रुपये) और 64GB (21,999 रुपये ) वेरियंट में उपलब्ध है। यह माइक्रो SD कार्ड को सपोर्ट नहीं करता। श्याओमी एमआई-4 में 13MP बैक कैमरा LED फ्लैश के साथ दिया गया है, जबकि फ्रंट कैमरे का रिजॉल्यूशन 8MP है। 3,080mAh बैटरी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 2G, 3G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0 और माइक्रोयूएसबी 2.0 कनेक्टिविटी फीचर्स हैं।                                    
 
2. सैमसंग गैलक्सी E7 
सैमसंग गैलक्सी E7 में एक साइड में मेटल बेजल दिया गया है। यह लगभग 19,000 रुपये में ऑनलाइन मिल सकता है। स्मार्टफोन में 5.5 इंच की सुपर AMOLED HD रिजॉल्यूशन स्क्रीन है। यह स्मार्टफोन 4.4- बेस्ड टचविज यूआई ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। इसमें 1.2GHz क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन-410 दिया गया है जो कि 2GB रैम के साथ कपल किया गया है। इसमें 16GB इंटरनल स्टोरेज है और 64GB माइक्रो एसडी कार्ड को सपोर्ट करता है। एक 13MP कैमरा LED flash के साथ गैलक्सी E7 की बैक पर जबकि 5MP कैमरा फ्रंट में है। 2G, 3G, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0, NFC कनेक्टिविटी फीचर्स हैं। साथ ही माइक्रो यूएसबी 2.0 है। बैटरी कपैसिटी 2,950mAh है।      
 
3.  माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 830 
माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 830 की बाजार में कीमत 22,000 है। इसमें क्लियरबैक डिस्प्ले टेक्नॉलजी के साथ 5 इंच की IPS स्क्रीन दी गई है। इसमें 1.2GHz का क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 400 प्रोसेसर है। यह 8.1 विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। 1GB RAM और 16GB की इंटरनल स्टोरेज वाला यह फोन 128GB कपैसिटी वाले माइक्रो SD कार्ड को सपोर्ट करता है। लूमिया 830 में LED फ्लैश के साथ 10MP Carl Zeiss सेंसर वाला प्राइमरी कैमरा है और 0.9MP का फ्रंट कैमरा है। इस फोन की साइड्स में मेटल फ्रेमिंग है। 2,200mAh की बैटरी के साथ 2G, 3G, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0 और माइक्रोयूएसबी 2.0 है कनेक्टिविटी ऑप्शन्स हैं।
 
4 . वन प्लस वन 
 5.5 इंच का फुल HD डिस्प्ले और ऐंड्रॉयड 5.0 आधारित ऑक्सीजन ओएस/सायनोजेन OS के साथ । इस फोन के दो स्टोरेज वेरियंट्स 16 GB (18,998 रुपये) और 64GB (21,998 रुपये) उपलब्ध हैं। 3GB रैम और 2.5GHz क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 801 प्रोसेसर । इसके अलावा 13MP प्राइमरी कैमरा ड्यूल LED फ्लैश के साथ और 5MP का फ्रंट कैमरा। यह फोन 2G, 3G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.1, माइक्रो यू एस बी 2.0 और एनएफसी कनेक्टिविटी ऑपशन्स को सपोर्ट करता है। इसमें 3,100 mAh की बड़ी बैटरी है।          
 
5 . वावे ऑनर सिक्स प्लस 
वावे ऑनर सिक्स प्लस में आपको मिलेगी 5.5 इंच की बड़ी स्क्रीन फुल HD रिजॉल्यूशन। इस फोन में ऐंड्रॉयड 4.4 पर आधारित इमोशन यूआई 3.0 सॉफ्टवेयर है। इसमें वावे ने अपना ऑक्टाकोर प्रोसेसर किरिन 925 (1.8GHz के चार कोर+ 1.3GHz के चार कोर) दिया है जिसके साथ 3GB रैम को कपल किया गया है। 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ यह डिवाइस उपलब्ध है और यह 128 GB माइक्रो SD कार्ड को भी सपोर्ट करता है। ऑनर सिक्स प्लस के बैक पर ड्यूल एलईडी फ्लैश के साथ दो 8MP कैमरे दिए गए हैं। इस फोन में सेल्फी के लिए भी 8MP का कैमरा दिया गया है। इस फोन में है 3600 mAh की बड़ी बैटरी है और 2G, 3G, 4G, वाई-फाई, NFC, इन्फ्रारेड और माइक्रो यूएसबी 2.0 कनेक्टिविटी ऑप्शन्स दिये गए हैं। ब्लैक और वाइट वेरियंट की कीमत 26,499 रुपये है        
 
6 . आसुस जेनफोन 2 
आसुस जेनफोन- इसकी रैम 4GB हैं। इसके 32GB वेरियंट की कीमत 19,999 रुपये है जबकि 64GB मॉडल की कीमत 23,999 रुपये है। 5.5 इंच के फुल HD डिस्प्ले के साथ इस स्मार्टफोन में 2.3GHz क्वाड-कोर इंटेल ऐटम Z3580 प्रोसेसर है। इसमें ऐंड्रॉयड 5.0 पर आधारित जेन यूजर इंटरफेस है और यह 64GB की कपैसिटी वाला माइक्रो SD कार्ड्स को सपोर्ट करता है।
 
7 .  गैलक्सी अल्फा 
गैलक्सी अल्फा में 4.7 इंच की स्क्रीन है ऐंड्रायड 5.0 बेस्ड टचविज यूआई और 2GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर Exynos 5 प्रोसेसर भी है। यह 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ उपलब्ध है और माइक्रोकार्ड सपोर्ट नहीं करता। इस स्मार्टफोन में LED फ्लैश के साथ 12MP प्रइमरी कैमरा और 2.1MP सेल्फी कैमरा है। स्मार्टफोन की बैटरी कपैसिटी 1,860mAh है और 2G,3G,4G,वाई-फाई,ब्लूटूथ 4.0 और NFC कनेक्टिविटी फीचर्स को सपोर्ट करता है। फोन में माइक्रो यूएसबी 2.0 इनपुट है।
Advertising