ज्यादा ट्रेवल करने वालों के लिए Huawei का पावर बैंक लांच, चार्ज करेगा फोन
punjabkesari.in Saturday, May 09, 2015 - 07:31 PM (IST)

नई दिल्ली: अगर आप ज्यादा ट्रेवल करते हैं और फोन को चार्ज करने में परेशानी होती है तो Huawei ने नया होनर पावर बैंक AP007 लांच किया है। इस पावर बैंक में 13,000mAh की बैटरी दी गई है, एक बार फुल चार्ज करने पर यह आपके फोन को कई बार चार्ज कर देगा।
होनर पावर बैंक AP007 में दो USB पोर्ट दिए गए हैं। जिसकी मदद से एक ही बार में दो डिवाइस चार्ज किए जा सकते हैं। इसमें 5V 2A आउटपुट दिया गया है जिससे डिवाइस जल्दी चार्ज होता है। इस पावर बैंक में एलुमिनियम बाॅडी डिजाइन का प्रयोग किया गया है। होनर पावर बैंक AP007 की कीमत 1,399 रुपए है और यह फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है।