माइक्रोसाॅफ्ट लांच करेगी Windows 10 पर चलने वाले पहले दो स्मार्टफोन

Sunday, May 03, 2015 - 09:39 PM (IST)

माइक्रोसाॅफ्ट मोबाइल आॅप्रेटिंग सिस्टम विंडोज 10 पर चलने वाले दो नए स्मार्टफोन लांच करने की तैयारी में है। न्यूज रिपोर्ट के अनुसार इस बात की जानकारी मिली है कि कंपनी जल्द ही विंडोज 10 पर चलने वाले पहले फ्लैगशिप स्मार्टफोन लांच करेगी। हालांकि अभी तक लांच की तारीख सामने नहीं आई है।

न्यूज रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने एक फोन का कोडनेम Cityman रखा है। इसमें 5.7 इंच की डिस्प्ले, ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, 3GB की रैम, 3,300 mAh की बैटरी, 20 मेगापिक्सेल का रीयर कैमरा और 5 मेगापिक्सेल का कैमरा होगा।

दूसरे फोन का कोडनेम Talkman रखा गया है और इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.2 इंच की 2K डिस्प्ले होगी। इसके साथ ही फोन में हैक्सा कोर प्रोसेसर, 3GB, 3,000 mAh की बैटरी, 20 मेगापिक्सेल का रीयर कैमरा और 5 मेगापिक्सेल का कैमरा होगा।

Advertising