माइक्रोमैक्स ने लांच किया हाईब्रिड टैबलेट-लैपटाॅप, मिलेगी 1TB की स्टोरेज

Friday, May 01, 2015 - 09:59 PM (IST)

नई दिल्ली: स्मार्टफोन, टैबलेट और टीवी के कई सारे माॅडल लांच करने के बाद माइक्रोमैक्स ने अब लैपटॅाप जगत में भी एंट्री कर ली है। माइक्रोमैक्स ने कैनवस नाम का हाईब्रिड टैबलेट-लैपटाॅप लांच किया है। टू इन वन इस टैबलेट की कीमत 14,999 रुपए रखी गई है और यह 6 मई से एमेजाॅन पर उपलब्ध होगा।

सिंगल सिम स्पोर्ट करने वाला माइक्रोमैक्स कैनवस लैपटाॅप विंडोज 8.1 पर चलता है और इसे विंडोज 10 पर अपडेट किया जा सकेगा। फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.1 इंच की IPS डिस्प्ले (1280x800 पिक्सेल) दी गई है। इसको पावर देने के लिए 1.33GHz क्वार्ड कोर इंटेल एटम Z3735F प्रोसेसर 2GB की DDR3L रैम के साथ दिया गया है। इसमें 32GB की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा यूजर्स को 1TB की माइक्रोसाॅफ्ट वन ड्राइव स्टोरेज दी गई है।

माइक्रोमैक्स ने कैनवस टैबलेट में Office 365 एक साल के लिए मिलेगा। इसमें 2 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 7700 mAh बैटरी, 2.0 यूएसबी पोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0, 2G और 3G को स्पोर्ट करता है।

Advertising