मात्र एक रुपए में मिलेगा फिटनेस बैंड

Tuesday, Apr 28, 2015 - 07:47 PM (IST)

श्याओमी ने पिछले सप्ताह ही Mi 4i के ग्लोबल इवेंट के दौरान अपने फिटनेस बैंड Mi Band को लांच किया है। आज कंपनी ने इसकी रजिस्ट्रेशन शुरू कर दी है। इसमें सबसे दिलचसब बात यह है कि इस फिटनेस बैंड को 1 रुपए में बेचा जा रहा है। दरअसल रजिस्टर्ड यूजर्स में से 1000 भाग्यशाली यूजर्स को कंपनी Mi Band 1 रुपए में देगी।

श्याओमी Mi Band को फ्लैश सेल के जरिए अपने भारतीय स्टोर पर बेचेगी। रजिस्ट्रेशन 4 मई दोपहर दो बजे तक होगी और फ्लैश सेल 5 मई दोपहर दो बजे से शुरू होगी। गौरतलब है कि Mi Band की कीमत 999 रुपए रखी गई है और यह बाजार में मिलने वाले सबसे सस्ता फिटनेस बैंड है। 

श्‍याओमी Mi Band 1. स्मार्टफोन से कनेक्ट कर यूजर अपने दिन भर की एक्‍टीविटी और दिन भर में बर्न होने वाली कैलोरी को चेक कर सकता है। 2. स्मार्टपोन से कनेक्ट करने के लिए ब्लूटुथ 4.0 दिया गया है। 3. इसको स्मार्टफोन से कनेक्ट कर यूजर अपने दिन भर की एक्‍टीविटी और दिन भर में बर्न होने वाली कैलोरी को चेक कर सकता है। 4. यह फिटनेस बैंड वाॅटर रजिस्‍टेंट है। 5. एक बार चार्ज करने पर 30 दिनों तक चलती है बैटरी।

Advertising