तेज, उच्च गुणवत्ता वाला 3D कैमरा विकसित

punjabkesari.in Monday, Apr 27, 2015 - 10:03 PM (IST)

माइक्रोसाॅफ्ट ने 2010 में 3D कैमरा Kinect लांच किया था तो इसने वीडियो गेम उद्योग में तब्दीली ला दी थी। अब शोधकर्ताओं ने भारतीय मूल के एक शोधकर्ता के साथ मिलकर 3D कैमरे का निर्माण किया है जो उच्च गुणवत्ता वाली तस्वीरें और हर तरह के वातावरण और आउटडोर में भी काम कर सकता है। इसका नाम Motion Contrast 3D है।

कोलंबिया विश्वविद्यालय के मोहित गुप्ता सहित नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी और उनके सहयोगियों Oliver Cossairt द्वारा विकसित नया कैमरा अलग तरह से सिंगल-पॉइंट स्कैनिंग का उपयोग करता है और यह आउटडोर जगहों पर भी काम कर सकता है जो Kinect नहीं कर सकता था। यह परियोजना नौसेना अनुसंधान कार्यालय और अमेरिका के ऊर्जा विभाग की तरफ से समर्थित है।

Cossairt कहा ने कहा कि एक उपयोगी 3D कैमरा हर रोज उपयोग कर सकने वाला, सामान्य वातावरण में इस्तेमाल हो सकने वाला होना चाहिए जोकि हमारा Motion Contrast 3-D scanner कर सकता है। यह धूप में भी काम करता है और धूप में इसलिए काम कर सकता है कि इसके किरणों की तिव्रता धूप की किरणों की तिर्वता से ज्यादा है। Cossairt के अनुसार यह कैमरा साइंस और इंडस्ट्री जैसे रोबोटिक्स, जैव सूचना विज्ञान, संवर्धित वास्तविकता, और विनिर्माण स्वचालन में भी प्रयोग किया जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News