हैकरों ने ओबामा को भी नहीं छोड़ा

Monday, Apr 27, 2015 - 05:32 PM (IST)

वाशिंगटन: पिछले साल अक्टूबर में रूसी हैकर्स ने व्हाइट हाउस से अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा का ई-मेल अकाउंट हैक किया था। इस बारे में अधिकारियों का अधिकारियों का कहना है कि हैकर्स ने ईमेल को हैक कर संवेदनशील जानकारी निकाली थी। हालांकि हैकर्स ओबामा के ब्लैकबेरी फोन में सेंध नहीं लगा सके। इस बात की जानकारी न्यूयॉर्क टाइम्स की एक न्यूज रिपोर्ट के अनुसार मिली है। 

रिपोर्ट में कहा गया है कि हैकर्स ने व्हाइट हाउस के भीतर अन्य लोगों के ईमेल ऐक्सेस किए। राष्ट्रपति ओबामा के करीबी लोगों के भी ईमेल ऐक्सेस किए जो उनके साथ ई-मेल के जरिए संपर्क में थे और इनसे ही हैकर्स राष्ट्रपति ओबामा के भेजे और स्वीकार किए गए ईमेल तक पहुंचे। हालांकि हैकर्स के हाथ किसी प्रकार की गोपनीय जानकारी नहीं लग पाई।

Advertising