Xiaomi के नए स्मार्टफोन में हो सकता है फिंगर प्रिंट सेंसर

Monday, Apr 27, 2015 - 12:30 AM (IST)

सस्ते स्मार्टफोंस के लिए जानी जाने वाली चीनी स्मार्टफोन कंपनी श्याओमी ने हाल ही में भारत में Mi 4i स्मार्टफोन को लांच किया है। रिपोर्ट के अनुसार श्याओमी मिड रेंज स्मार्टफोंस से लेकर हाई एंड स्मार्टफोंस में फिंगर प्रिंट सेंसर लाने पर काम कर रहा है। इसके साथ ही यह जानकारी भी सामने आई है कि कंपनी अगले फ्लेगशिप डिवाइस में फिंग प्रिंट सेंसर को पेश कर सकती है।

एक पेटेंट के सामने आने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि श्याओमी अपने नए हाई एंड स्मार्टफोन में फिंगर प्रिंट सेंसर का प्रयोग करेगा। अभी तक इस बारे में कोई भी पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है। परंतु श्याओमी के इस स्मार्टफोन में iPhone 6 और सैमसंग Galaxy S6 की तरह ही होम बटन के साथ फिंगर प्रिंट सेंसर हो सकता है।

इसके अलावा Xiaomi Mi 5 में 5.2 इंच की QHD डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 805 प्रोसेसर, 3GB की रैम, 64GB की इंटरनल स्टोरेज, 16MP रियर कैमरा, 8MP फ्रंट फेसिंग कैमरा और 3,600 mAh की बैटरी हो सकती है।

Advertising