ऐप जो एसडी कार्ड में बना देगा Contacts और Message का बैकअप

punjabkesari.in Sunday, Apr 26, 2015 - 08:22 PM (IST)

माइक्रोसाॅफ्ट ने एक नया ऐप लांच किया है जिससे फोन कॉन्टेक्ट और मैसेज का बैकअप रखना आसान हो जाएगा। माइक्रोसाॅफ्ट के इस नए ऐप की मदद से आप अपने कॉन्टेक्ट और मैसेज का बैकअप अपने स्मार्टफोन के एसडी कार्ड में स्टोर कर सकते हैं। इस ऐप का नाम contacts+message backup है और यह ऐप विंडोज 8.1 फोन आॅप्रेटिंग सिस्टम के साथ कम्पेटिबल है।

एक बार इस ऐप को इंस्टाल करने के बाद आप अपने फोन की सेटिंग में जाकर एप्लिकेशन का उपयोग कर सकते हैं। यह ऐप आपको इन्सटाल्ड एप्स में नहीं मिलेगा। बैकअप backup+restore नाम के फोल्डर में संग्रहीत किया जाता है। 

गौर करने योग्य है कि अगर किसी यूजर के पास ड्यूल फोन है तो यह ऐप पहले वाले सिम का ही बैकअप लेगा। इस ऐप को विंडोज ऐप स्टोर में जाकर फ्री में इंस्टाल किया जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News