गूगल ने इस बात के लिए मांगी माफी

punjabkesari.in Sunday, Apr 26, 2015 - 01:33 AM (IST)

सर्च जायंट गूगल के मोबाइल आॅप्रेटिंग सिस्टम एंड्रायड के लोगो को एप्पल के लोगो पर पेशाब करते हुए दिखाया गया है। वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार इसे लेकर गूगल ने माफी मांगी है। गूगल का कहना है कि "हम इस अनुचित उपयोगकर्ता द्वारा बनाई गई सामग्री के लिए क्षमा चाहते हैं हम जल्दी से जल्दी इसे हटाने का काम कर रहे हैं। गूगल के प्रवक्ता मारा हैरिस (Mara Harris) ने वाशिंगटन पोस्ट को एक बयान में बताया कि हम लोग इस समस्या के बारे में जानते है और इसका कैसे पता लगाए, रोकने और बुरे संपादन में सुधार करने का प्रयास कर रहे हैं।

एक अफवाह के अनुसार हटाए गए दृश्य को पाकिस्तान के शहर रावलपिंडी के पास में स्थित बताया गया है और इसे मैप मेकर के जरिए गूगल मैप्स में जोड़ा गया है। इस फीचर के जरिए यूजर गूगल मैप्स में कंटेंट और अतिरिक्त जानकारी जोड़ सकता है। मैप मेकर अकाउंट के साथ इसे संभालने वाला जिम्मेदार लगता है। लेकिन यह एक ट्रोल ही है जो गूगल की मैप मेकर फंक्शन की कमी को दर्शाता है, यकीन है कि इससे गूगल को संदेश मिला है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News