ब्लैकबेरी यूजर अपडेट करें WhatsApp और पाएं वाॅयस कालिंग फीचर

punjabkesari.in Saturday, Apr 25, 2015 - 09:17 PM (IST)

आईफोन यूजर्स के लिए वाॅयस कालिंग फीचर पेश किए अभी एक सप्ताह भी नहीं हुआ है कि WhatsApp ने ब्लैकबेरी फोन इस्तेमाल करने वालों के लिए आधिकारिक रूप से वाॅयस कालिंग फीचर पेश कर दिया है। अगर आप ब्लैकबेरी 10 यूजर है तो आप भी WhatsApp की वाॅयस कालिंग सेवा का लुत्फ उठाने के लिए इसे अपडेट कर सकते हैं।

WhatsApp के 2.12.1.2 अपडेट में वाॅयस कालिंग फीचर के साथ-साथ कई अन्य बग फिक्स और सुधार जैसे तुरन्त अलग-अलग संदेशों के लिए खोज (साथ ही साथ चैट और संपर्क), बेहतर फ़ॉन्ट स्केलिंग और कस्टम रिंगटोन चयन भी शामिल है।

गौरतलब है कि WhatsApp वाॅयस कालिंग फीचर को पिछले महीने सबसे पहले एंड्रायड स्मार्टफोंस के लिए पेश किया गया है। कंपनी ने हाल ही में यह जानकारी दी है कि विंडोज फोन के लिए वाॅयस कालिंग सुविधा लाने पर काम चल रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News