ब्लैकबेरी के इन दो स्मार्टफोंस की कीमत हुई कम

Tuesday, Apr 21, 2015 - 09:08 PM (IST)

स्मार्टफोन जगत की नामी कंपनी ब्लैकबेरी ने अपने दो स्मार्टफोंस की कीमत में कटौती कर की है। जिनमें एक कंपनी का हाइ-एंड स्मार्टफोन है। एक है नाम है ब्लैकबेरी पासपोर्ट व दूसरा है ब्लैकबेरी क्लासिक। इस डिवाइस के बिक्री में कमी को ब्रोकरेज फर्म मोर्गन स्टैनले ने बताया और इसके बाद ही कंपनी ने इसके कीमतों को घटाने का फैसला कर लिया।

कनाडाइ फर्म ने अपने आॅनलाइन स्टोर्स पर इन दोनों स्मार्टफोन की कीमतों में कमी करते हुए ब्लैकबेरी पासपोर्ट की कीमत 549 डॉलर (करीब 34,578 रुपए) और ब्लैकबेरी क्लासिक की कीमत 399 डॉलर (लगभग 25,127 रुपए) कर दी है। इसके पहले इन दोनों स्मार्टफोंस की कीमत 599 डॉलर (लगभग 37,722) और 449 डॉलर (लगभग 28,276) थी। 

5,000 से कम कीमत पर लांच हुआ Micromax धमाकेधार स्मार्टफोन

Advertising