कार्बन लाया नया फोन, एक बार चार्ज करने पर चलेगा 15 दिन

Tuesday, Apr 21, 2015 - 07:06 PM (IST)

नर्इ दिल्ली: भारतीय स्मार्टफोन कंपनी कार्बन ने अपना नया स्मार्टफोन लांच कर दिया है। यह एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन है जिसका नाम Alfa A120 है और इसकी कीमत 4,590 रुपए है। ड्यूल सिम पर चलने वाले इस स्मार्टफोन की बड़ी खासियत इसकी बैटरी है जो एक बार चार्ज होने पर 15 दिनों तक का स्टैंड बार्इ टाइम देगा। 

फोन में इस 4.5 इंच की FWVGA IPS डिस्प्ले, 1.3GHz का ड्यूल कोर प्रोसेसर, 512 MB रैम, 4GB की इंटरनल स्टोरेज और 32GB तक की एसडी कार्ड स्टोरेज का आॅप्शन दिया गया है। यह फोन एंड्रायड के किटकेट वर्जन 4.4.2 पर चलता है।

Alfa A120 में 5MP का रियर कैमरा LED फ्लैश के साथ आैर फ्रंट पर VGA कैमरा लगा है। इस फोन में 3,000 mAh की बैटरी लगी है जो 10 घंटे तक का टाॅकटाइम और 15 दिन तक का स्टैंड बार्इ टाइम देती है। इस फोन को सभी प्रमुख र्इ-काॅमर्स आैर रिटेल आउटलेट से खरीदा जा सकता है।

Advertising