बार-बार स्मार्टफोन बदलते हैं तो WhatsApp लाया ये खास फीचर

Monday, Apr 20, 2015 - 12:16 AM (IST)

नई दिल्ली: यदि आप उन लोगों में से है जो बार-बार स्मार्टफोन बदलते रहते हैं तो WhatsApp आपके लिए खुशखबरी लेकर आया है। दरअसल WhatsApp ने गूगल ड्राइव पर चैट बैकअप फीचर को रोल आउट करना शुरु कर दिया है। जिससे WhatsApp यूजर चैट का डाटा गूगल ड्राइव में रख सकते हैं। इससे बार-बार स्मार्टफोन बदलने वाले यूजर्स को चैट हिस्ट्री दोबारा मिल जाएगी। 

WhatsApp पर गूगल ड्राइव चैट बैकअप का फीचर इसके लेटेस्ट वर्जन 2.12.45 में ही मिलेगा। फिलहाल व्हाट्सएप 2.12.45 वर्जन के लिए कंपनी की वेबसाइट पर जाकर इसे अपडेट करना होगा। बता दें कि अभी यह फीचर एंड्रायड फोन पर ही उपल्बध है।

ऐसे करेगा काम
WhatsApp के लेटेस्ट वर्जन को डाउनलोड करने के बाद चैट सेटिंग में जाकर ''take a backup to Google Drive'' का ऑप्शन चुनना होगा। जिसके बाद Gmail id भर कर चैट सेव कर सकते हैं।

Advertising