WhatsApp में हुआ बड़ा बदलाव, इंतजार करें या अभी अपडेट करें

punjabkesari.in Sunday, Apr 19, 2015 - 01:00 AM (IST)

दुनिया का सबसे बड़ा इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp का वहीं पुराना लुक देख-देख कर बोर हो गए हैं तो अब आप WhatsApp का नया लुक पा सकते हैं। दरअसल WhatsApp का 2.12.38 वर्जन आ गया जिसमें मटीरियल डिजाइन (लुक) बदल जाएगा। परंतु यह सिर्फ एंड्रायड फोंस के लिए उपलब्ध है। यह नया वर्जन प्ले स्टोर से नहीं WhatsApp की वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा।

बेहतरीन रंगों का मेल-झोल  
WhatsApp का नया वर्जन एक रिफाइंड लुक देगा। मगर इसका सामान्य लेआउट पहले की तरह ही रहेगा। इस नए WhatsApp में गहरे हरे रंग का टाइटल बार जिसपर कॉल, चैट और कॉन्‍टेक्‍ट्स के तीन टैब होंगे। इस नए वर्जन में चैट विंडो पर वॉयस मैसेज को रिकॉर्ड करने के लिए नए बटन दिए गए हैं। इसके साथ ही अटैचमेंट में पॉप-अप ऑप्‍शन को भी जगह दी गई है।

ग्रुप चैट लेआउट
इसी के साथ ग्रुप चैट करते समय साफ लेआउट और बड़ी कवर इमेज दिखाई देगी। मीडिया सलेक्‍शन स्‍क्रीन की ओर से किए गए कॉस्‍मेटिक चेंजेस को आप भी बड़ी आसानी के साथ देख सकेंगे।

एक न्यूज रिपोर्ट के अनुसार इसके विजुअल अपडेट्स में बदलाव लाने पर अभी काम चल रहा है और कहा गया है कि WhatsApp लेआउट में बदलाव लाने के लिए आधिकारिक घोषणा का इंतजार करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News