Microsoft के इन नए स्मार्टफोंस में मिलेगी 1 TB से ज्यादा की स्टोरेज!

punjabkesari.in Tuesday, Apr 07, 2015 - 05:34 PM (IST)

माइक्रोसॉफ्ट ने आज भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन Lumia 640 ड्यूल सिम और Lumia 640 XL ड्यूल सिम लांच कर दिए हैं। यह दोनों स्मार्टफोन आज से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। कंपनी ने Lumia 640 ड्यूल सिम की कीमत 11,999 और Lumia 640 XL ड्यूल सिम की कीमत 15,799 रुपए रखी है।

इन दोनों स्मार्टफोंस पर पहले साल तक Office 365 का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसके साथ ही कंपनी द्वारा इन स्मार्टफोंस पर 1 TB की वन ड्राइव स्टोरेज भी मिलेगी। माइक्रोसॉफ्ट के ज्यादातर स्मार्टफोंस की तरह इनमें भी वॅायस असिस्टेंट कोरटाना, स्काइप, वन ड्राइव, आउट लुक आदि का साथ मिलेगा।

Lumia 640 ड्यूल सिम और Lumia 640 XL ड्यूल सिम दोनों में बहुत से फीचर एक समान ही हैं। दोनों स्मार्टफोंस में विंडोज 8.1 विद लूमिया डेनिम अपडेट का साथ मिलेगा। दोनों हैंडसेट्स में क्वार्ड कोर क्वालकाम स्नैपड्रैगन 400 प्रोसेसर 1.2GHz की स्पीड के साथ 1GB की रैम दी गई है। इनमें 8GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे एसडी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।

अन्य फीचर्स की बात करें तो Lumia 640 ड्यूल सिम में 5 इंच की (720x1280 पिक्सेल) एचडी डिस्प्ले, गोरिल्ला ग्लास 3, 8 MP का रीयर और 0.9 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसी के साथ Lumia 640 XL ड्यूल सिम में 5.7 इंच की (720x1280 पिक्सेल) एचडी डिस्प्ले, गोरिल्ला ग्लास 3, 13 MP का रीयर और 5 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Lumia 640 ड्यूल सिम में 3,000 mAh बैटरी तो Lumia 640 XL ड्यूल सिम में 2500 mAh की बैटरी दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News