सस्ता हुआ IPhone को टक्कर देने वाला यह स्मार्टफोन

Thursday, Apr 02, 2015 - 05:14 PM (IST)

नई दिल्ली: चीन की दिग्गज मोबाइल कंपनी श्याओमी ने अपनी 5वीं वर्षगांठ के अवसर पर आईफोन को टक्कर देने वाले धमाकेदार स्मार्टफोन Mi 4 की कीमतों में कटौती की है।
 
बर्ष 2014 में लांच हुए कंपनी के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 4 के 16 जीबी वर्जन को अब 1,799 सीएनवाइ यानी 18,000 रुपए की कीमत पर खरीदा जा सकता है। पहले इसकी कीमत 1,999 सीएनवाइ यानी 20,000 रुपए थी।
 
एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि 2 जीबी रैम के साथ एमआइ के लाइट वर्जन को 1699 सीएनवाइ यानी 17,000 रुपए में उपलब्ध कराया जा रहा है। Mi 4 के दोनों वैरिएंट्स को 8 अप्रैल से उपलब्ध करा दिया जाएगा। हालांकि, इसके 64 जीबी वर्जन की कीमत में कटौती नहीं किए जाने की सूचना है।
 
एमआइ4 में 2.5 जीएचजेड क्वॉड-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रगन 801 प्रोसेसर, 3जीबी रैम 5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले, 13 एमपी रियर व 8 एमपी फ्रंट कैमरा के साथ 3080 एमएएच की बैटरी है।
Advertising